हिमालयी क्षेत्रों में उगने वाली और लुफ्तप्राय हो रही जड़ी बूटियों के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही इनके को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य गढ़वाल विवि का हैप्रेक संस्थान तुंगनाथ शोध केंद्र से करता है। सोमवार को हैप्रेक संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजयकांत पुरोहित ने फील्ड स्टेशन तुंगनाथ को ग्रीष्मकाल के लिए खोला।
इस शोध केंद्र में विभिन्न जड़ी बूटियों के बीज से पौध तैयार कर उन्हें के लिए किसानों को निश्शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के साथ ही विभिन्न राज्यों के वन विभाग के अधिकारी भी फील्ड स्टेशन तुंगनाथ में आकर यहां के वैज्ञानिकों के साथ फील्ड स्टडी करते हैं।