जानिए क्यों घर के बाहर ही उतारने चाहिए जूते चप्पल…

xchappal-02-1480679516-05-1480938571
अक्सर देखा गया है कि लोग घर में घुसने से पहले अपने चप्पल और जूते बाहर उतार कर आते हैं। पर ऐसा क्यों करते है ऐसा सोचा है कभी। तो आइए आज हम बताते है कि घर के बाहर चप्पल जूते क्यों उतारकर अंदर प्रवेश करना चाहिए…

एरिजोना विश्वविद्यालय द्वारा किये गए एक रिसर्च में निकला है कि एक जूते में लगभग 421000 बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। तो आप खुद ही गणना कर लीजिये कि एक जूड़ी जूते में कितने होंगे। जब सभी जूतों की जांच की गई, तो उनमें 96% कैलीफॉर्म नामक बैक्‍टीरिया पाया गया। यह ऐसा बैक्‍टीरिया है जो मनुष्‍य और गर्म खून वाले जानवरों के मल में पाया जाता है।
इस बैक्‍टीरिया के अलावा भी जूतों में 6 और अन्‍य तरह के बैक्‍टीरिया मौजूद होते हैं, जिनके नाम हैं ई कोलाई, क्लेबसिएला निमोनिया (यह मूत्र मार्ग में संक्रमण पैदा करने के लिए जिम्मेदार है), और सेराटिया फिकारिया (यह श्वसन संक्रमण पैदा करने के लिए जिम्मेदार है) भी शामिल है।

घर के अंदर जूते-चप्‍पल ना पहनने की परंपरा कई सदियों से चली आ रही थी, मगर लोंगो को इसके पीछे के छुपे हुए साइंस का ज्ञान नहीं था। इसलिये आप भी इस अच्‍छी आदत को खुद में और बच्‍चों में ढांलें, जिससे आप एक स्‍वस्‍थ जिन्‍दगी जी सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here