जानिए क्या है आपका लकी नंबर

downloadलकी नंबर

आपका भाग्य कैसे जानें इसके लिए आपके लकी नंबर का होना जरूरी है। लकी नंबर का इस्तेमाल लोग कई तरीकों के लिए करते हैं। नया घर खरीदना हो, कोई शुभ कार्य करना हो, गाड़ी का नंबर लेना हो, फ्लैट नंबर का चयन करना हो, आदि परिस्थितियों में लोगों में यह चाहत होती है कि उन्हें उनका लकी नंबर पता चल सके।

कैसे जाने अपना लकी नंबर /भाग्यांक

जन्मतिथि से हम अपना लकी नंबर पता कर सकते है आइये जाने एक उदहारण से यदि आपकी जन्मतिथि 14 दिसम्बर 1989 है तो आप कैसे निकालेंगे अपना लकी नंबर। लकी नंबर जानने के लिए हमे एक अंक की जरुरत होती है अब देखते है की वो एक अंक आपकी जन्मतिथि से कैसे निकलेगा। सबसे पहले हम दिन, माह और सन की अलग अलग गणना करेंगे, पहले तारीख 14 (1+ 4 =5) , माह 12 (1+2 = 3), सन 1989 (1+9+8+9=27) ,अब अंत में इन तीन अलग अलग अंको का जोड़ निकले (5+3+27=35)

दिन,माह और सन की गणना से मिले अंको के जोड़ से मिला अंक 35 , अब 35 का जोड़ करके मिले एक अंक से पता चलेगा हमारा लकी नंबर (3+5=8) , 14 दिसम्बर 1989 में पैदा हुए लोगो का लकी नंबर हुआ 8

इसी तरह जब तक एक अकेला अंक प्राप्त न हो जाए तब तक अंको को जोड़ते जाए। तो अब आप भी बनाए अपना लकी नंबर और जाने लकी नंबर से जुडी कुछ और रोचक  जानकारी । आपके भाग्यांक के अनुसार कौन सा दिन, माह और तारीख रहेगी आपके लिए शुभ

भाग्यांक 1

शुभ दिन- रविवार और बृहस्पतिवार हैं। शुभ मास – जनवरी, मार्च, मई, जुलाई और अक्टूबर हैं। शुभ तारीखें – 1, 10, 19, 28 हैं।

भाग्यांक 2

शुभ दिन- सोमवार और बुधवार हैं। शुभ मास- फरवरी, अप्रैल, अगस्त और नवंबर हैं। शुभ तारीखें- 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 हैं।

भाग्यांक 3

शुभ दिन- मंगलवार और शुक्रवार है। शुभ मास- मार्च, मई, जुलाई, जून और सितंबर और दिसंबर हैं। शुभ तारीखें- 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27 और 30 हैं।

भाग्यांक 4

शुभ दिन- बुधवार और सोमवार हैं। शुभ मास- अप्रैल, फरवरी और अगस्त हैं। शुभ तारीखें- 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 हैं।

भाग्यांक 5

शुभ दिन- बृहस्पतिवार, शनिवार और बुधवार हैं। शुभ मास- मई, जनवरी, मार्च और जुलाई हैं। शुभ तारीखें- 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 हैं।

भाग्यांक 6

शुभ दिन- शुक्रवार और मंगलवार हैं। शुभ मास- जून और सितंबर हैं। दिसंबर हैं। शुभ तारीखें- 6, 9, 15, 18 और 24 हैं।

भाग्यांक 7

शुभ दिन- शनिवार, बृहस्पतिवार और बुधवार शुभ हैं। शुभ मास- जुलाई, जनवरी, मार्च, और मई हैं। शुभ तारीखें- 7, 14, 16, 25 और 26 हैं।

भाग्यांक 8

शुभ दिन- सोमवार और बुधवार हैं। शुभ मास- जनवरी, अगस्त, फरवरी और अप्रैल हैं। शुभ तारीखें- 4, 8, 16, 17 व 26 हैं।

भाग्यांक 9

शुभ दिन- मंगलवार और शुक्रवार हैं। शुभ मास- सितंबर, मार्च तथा जून हैं। शुभ तारीखें- 9, 15, 18 और 27 हैं।

यदि आप अपने शुभ अंक के अनुसार दिए गए दिन माह और तारीख के अनुसार कम करे तो आपको सफलता प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here