जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

imagesमेष:- आज निवेश का कोई ऐसा प्रस्ताव मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा।बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है।आज आप किसी भी हाल में कानूनी परेशानियों से छुटकारा पा लेंगे।ऑफिस में एक्स्ट्रा वेतन के लिए एक्स्ट्रा काम करने का लालच मिलेगा।

वृष:- कार्यक्षेत्र और बिजनेस से जुड़ा महत्वपूर्ण काम पूरा होने के योग बन रहे हैं।दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी।किसी वृद्ध व्यक्ति से आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। सेहत अच्छी रहेगी।

मिथुन:- आज नौकरीपेशा लोगों को काम की अधिकता से और काम समय से पूरे न हो पाने से चिड़चिड़ापन रहेगा।यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी।आज आप कुछ समय से घर पर चल रहे झगड़ों को सुलझा कर चैन की सांस लेंगे।

कर्क:-आज आपका साहस और सौभाग्य दोनो मिल कर आपको सफलता दिलवाएंगे।पार्टनरशिप से जुड़े मामलों पर बातचीत होगी।लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। बिजनेस में सावधानी रखें। किसी को पैसा उधार न दें।

सिंह:- आज आपके घर पर शांति बनी रहेगी।आज आपको अपने प्रयासों का फल मिलेगा जिससे आपकी जिंदगी ही बदल जाएगी।बिजनेस में कोई बड़ा मौका भी आएगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। कार्यक्षेत्र और बिजनेस में परेशानियां खत्म हो सकती हैं।

कन्या:- आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आपकी नम्रता और समझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर कर देंगे। आपके सामने काम का बोझ भी ज्यादा रहेगा। आर्थिक समस्या भी हो सकती है। निवेश करने से बचे। आपने पैसों को लेकर कोई योजना मन में बना रखी है, तो उसमें बदलाव करना पड़ेगा।

तुला:- इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं।आज आपका आत्म विश्वास शिखर पर रहेगा। इसका पूरा लाभ उठाएं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पैसों के लिहाज से समय अच्छा है। अचानक धन लाभ हो सकता है।पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी। सेहत भी अच्छी रहेगी।

वृश्चिक:- आपका अधिकार क्षेत्र बढ़ सकता है।आज आपको अपने कर्यालय या घर पर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है। कुछ नया करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें। जोखिम भरे फैसले न लें।दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें।  पेट दर्द हो सकता है। खान-पान पर ध्यान दें और सावधानी भी रखें।

धनु:- बिजनेस में बड़ा फायदा भी मिल सकता है। धन लाभ होगा।आप किसी पवित्र व धार्मिक स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है।

मकर:- अपने निजी लक्ष्यों पर ध्यान दें और पुराने दोस्तों से मिलें। नए लोगों से भी मीटिंग हो सकती है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ।आज आपके घर पर समुद्र पार से मेहमानों के आने की प्रबल संभावना है।

कुम्भ:- आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं।आज जल्दबाजी में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें।आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें।कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं।

मीन:- आपके कामों से अधिकारी खुश रहेंगे। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ भी ज्यादा रहेगा, लेकिन जरूरी सहयोग आपको मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here