जानिए आखिर क्यों लाफिंग बुद्धा का पेट सहलाने से मिलता है धन!

लाफिंग बुद्धा यानि  जिसका उभरा हुआ पेट और मुस्कुराता चेहरा बरबस ही अपनी तरफ खींच लेता है। मगर क्या आप जानते है  है कि आज जिसे लाफिंग बुद्धा कहा जाता है वो कौन हैं। कैसे उन्हें लाफिंग बुद्धा की पहचान मिली।

लाफिंग बुद्धा नाम सामने कैसे आया :  होतई को ही लाफिंग बुद्धा कहा जाता है। होतई की जो तस्वीर आज हम देख रहे हैं, वो हजार साल पहले के चीनी जेन साधु पर आधारित है। इस जेन साधु का पेट काफी निकला हुआ था और वो हमेशा मुस्कुराते रहते थे। इसी वजह से उन्हें लोगों ने लाफिंग बुद्धा कहना शुरू कर दिया। होतई बेहद दयालु और बड़े दिल वाले जेन मास्टर थे। उनकी खुली मुस्कान की वजह से उन्हें ये निकनेम मिला।

लाफिंग बुद्धा को धन का देवता भी माना जाता है। ऐसे में ये मान्यता है कि अगर आप लाफिंग बुद्धा के बाहर निकले हुए पेट को सहलाते हैं, तो आपके पास धन की कभी कमी नहीं होगी।

क्या सच में पेट सहलाने से मिलता है पैसा-: ऐसे में अगर आप भी अपने घऱ में लाफिंग बुद्धा लाने के बारे में सोच रहे हैं तो ज्यादा इंतजार मत करिए और फटाफट लाफिंग बुद्धा को अपने घर ले आइए और अपने घर में धन की कमी न हो, इसके लिए सदैव मुस्कुराने वाले लाफिंग बुद्धा का बाहर निकले पेट को सहलाते रहिए। ताकि वो आपकी हर मुराद पूरी करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here