जवान दिखना है तो खाए ये फूड ….

5-secrets-of-makeup-to-look-younger

नई दिल्ली: उम्र बढ़ने के साथ-साथ हर किसी के जीवन में बुढ़ापा आता है। यह नेचुरल है। इस बाइलोजिकल प्रोसेस को हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम इस प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। अच्छी आदतों द्वारा जल्द आ रहे बढ़ापे पर नियंत्रण कर सकते हैं। सकारात्मक लाइफस्टाइल को अपना कर, उदाहरण के लिए हेल्दी भोजन, नियमित एक्सरसाइज, स्मोकिंग छोड़कर, अल्कोहल की मात्रा लिमिट करके, अच्छी निंद्रा से जल्द बुढ़ापा आने की प्रक्रिया पर नियंत्रण पा सकते हैं।

नीचे कुछ फूड्स बताए गए हैं जिसे खा कर आप जवान बने रह सकते हैं:-
अनार-  अनार एक ऐसा फूड है जिसे खाने से कोशिका रिसाइकिल और पुनर्निर्माण की प्रकिया में मदद मिलती है। इसमें विटामिन सी पाया जाता है। जो सूर्य की रोशनी से स्कीन पर पड़ने वाले प्रभाव को रोकता है। अनार में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीवायरल और एंटीट्यूमर तत्व भी पाये जाते हैं।

ब्लू बैरीज- ब्लू बैरीज ना केवल स्वाद में अच्छा होता है बल्कि इसमें दूसरे फूड से ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। ब्लू बैरीज में हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए अच्छे तत्व पाये जाते हैं। जो रेडिकल डाइमेज के घातक नुकसान से स्कीन को बचाता है।

ऑरेंज- ऑरेंज विटामिन सी का सबसे बढ़िया स्त्रोत है। यह कोलेजन बनाने में मदद करता है जो आपके स्किन को कोमल और चिकना बनता है।

जैतून का तेल- आप अपने फेवरेट रेसिपी को जैतून के तेल में तैयार करें। जैतून के तेल में गुड फैट पाया जाता है यह बहुत ही लाभदायाक है इसमें हार्ट हेल्दी ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। जो सर्कुलेशन को बढ़ाता है और स्किन को कोमल बनाता है।

दही- दही ओवरऑल हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायाक है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन डी पाया जाता है। दही आपके हड्डियों को मजबूत और मसल्स को मेंटनेंस करने में सहायक होता है। इसमें प्रोबायोटिक्स भी होता है। इससे पाचन में मदद मिलती है इसके अतिरिक्त आंतों की बीमारियों को भी ठीक करने में मदद करता है और स्किन को बेहतर बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here