जवान जा रहा था शादी में पर निकल गई अर्थी…खबर पढ़े !!!

विवाह सम्हारोह में शामिल होने आ रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान को अब बारात देखने तो नसीब नहीं हुई पर उसकी अर्थी उठ गई इससे दुर्भाग ही कहेंगे की हसी ख़ुशी पारिवारिक शादी में शामिल होने आ रहे जवान को दुर्घटना के कारण अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हवलदार त्रिभुवन सिंह देवली को क्या मालूम था की भतीजे की शादी से पहले उसकी अर्थी उठ जाएगी इस जवान की पुरे परिवार की खुशिया मातम में बदल गई .घटना क्रम के अनुसार त्रिभुवन सिंह के भतीजे हरीश देवली का विवाह 8 मई को पिथौरागढ़ के टकाना कॉलोनी निवासी हीरा सिंह नेगी की पुत्री ममता के साथ होना था। त्रिभुवन सिंह देवली का पिथौरागढ़ के सेरा मोहल्ले में अपना मकान है। इस घटना के बाद जहा परिवार में मातम छा गया है वही हवलदार त्रिभुवन की पत्नी जानकी देवी, बेटी हेमा, डब्बू और बेटे राहुल के साथ ही बड़े भाई सुरेंद्र सिंह देवली और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नस्यारी से पिथौरागढ़ जा रही आईटीबीपी की बस बुधवार सुबह असंतुलित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गई। हादसे में मुनस्यारी निवासी हवलदार और राजस्थान निवासी सिपाही की मौत हो गई, जबकि चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here