देहरादून: शुक्रवार को बजट सत्र के दूसरे दिन, गैरसैण का मुद्दा उत्तराखंड की स्थायी राजधानी के रूप में केंद्र-स्तरीय था। विपक्ष के नेता इंदिरा हृदयेश ने कहा कि दावे के बावजूद कि भाजपा गैरसैण के मुद्दे को संबोधित करने के बारे में गंभीर है, सरकार ने चामोली जिले के शहर में बजट सत्र भी नहीं बुलाया है ।
“सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या गैरसैण उत्तराखंड की स्थायी या अस्थायी राजधानी होगी। ऐसा लगता है कि भाजपा गैरसैण में एक सत्र आयोजित करने का इरादा कर रही थी और अब वे बहाने बना रही है, जब भाजपा विपक्ष में थी तो मांग रहे थे कि कांग्रेस सरकार राज्य की स्थायी राजधानी के रूप में गैरसैण को घोषित करे। ”
सरकार की तरफ से बोलते हुए, संसदीय मामलों के मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार उत्तराखंड की स्थायी राजधानी और इस मामले पर आम सहमति के लंबित मुद्दे का स्थायी समाधान तलाश रही है, जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा।