जल्दी खुलेंगे “facebook & whatsapp” मुक्ति केंद्र!!!
जैसा की आपने सुना होगा की, नशे की आदत छुड़वाने के लिए आजकल बहुत सारे “नशा मुक्ति केंद्र” खुले है| क्योकि नशा एक बहुत ही बुरी आदत है| फिर चाहे वो शराब का हो या फिर फेसबुक और व्हाट्सएप्प का| इसलिए अब आपको बहुत जल्द दीवारों पे लिखा मिलेगा|
” 15 दिन में फेसबुक और व्हाट्सएप्प छुड़वाए गारन्टी से,
पुराना बस स्टैंड के पीछे मिले हर शनिवार को”
जो पत्नी अपने पति की इस आदत से दुखी है और जिन पतियो को ऑफिस से घर जाकर खाना नही मिलता क्योकि उनकी पत्नियां फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर व्यस्त रहती है यह फेसबुक और व्हाट्सएप्प मुक्ति केंद्र उनके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकते हे|