हरिद्वार/मंगलौर – मंगलौर के मुंडलाना गांव में जलभराव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार ग्रामीण शासन प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
मुंडलाना में स्थित दरावली तालाब में आसपास के क्षेत्र का पानी जमा होता है। लेकिन तालाब की सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में तालाब का पानी सड़कों के ग्रामीणों के घरों में आ जाता है।
जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई पशुओं की भी तालाब में डूबकर मौत हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर कुछ भी ध्यान नहीं दे रहा है जलभराव से ग्रामीणों में काफी रोष है।