जरा सुनिए @#Be alert@# …. डेंगू के टीके से जीका होने का खतरा…

images-1

टोरंटो: डेंगू बुखार से बचाव का टीका जीका के प्रकोप को बढ़ा सकते हैं। एक अध्ययन के बाद इस टीके के खिलाफ कनाडा और चीन के शोधकर्ताओं के दल ने चेतावनी दी है। डेंगू और जीका दोनों ही फ्लेविविरिडा वायरस परिवार का हिस्सा हैं, जो एक ही तरह के मच्छर से फैलते हैं। शोधकर्ता यह जानना चाहते थे कि एक के लिए टीका लगाने का प्रभाव दूसरे पर किस तरह का पड़ेगा।

इन शोधकर्ताओं में शामिल कनाडा के टोरंटो स्थित यॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जियानहोंग वू ने कहा, “एक वायरस के खिलाफ टीका लगाने से न केवल दूसरे वायरस को प्रभावित करेगा, बल्कि दूसरे के लिए फैलना आसान हो जाएगा।”

यह शोध साइंट