आजकल मर्दों में सिक्स पैक बनाने की होड़ लगी हुई है। जिसे देखो वह सिक्स पैक और बॉडी बिल्डिंग करने की वजह से फिटनेस सप्लीमेंट के बूते जी रहा है। लेकिन इन हेल्थ सप्लीमेंट्स की वजह से लोग कितनी बीमारियों को दावत दे रहे हैं, ये वे नहीं जानते। खासकर पुरुषों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। एक्सपर्ट्स की माने तो ये फिटनेस सप्लीमेंट्स किसी भी मर्द को नामर्द बनाने के लिए काफी है।
इस विषय में हुए एक सर्वे की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि बाज़ार में बेचे जानेवाले 60 से 70 प्रतिशत हेल्थ सप्लीमेंट्स नकली होने के साथ-साथ गैर मान्यता प्राप्त और गैर रजिस्टर्ड हैं। जिसपर पुरुष पैसे बरबाद करते हैं, और इसके एवज में उन्हें मिलती हैं कई बीमारियाँ। एक्सपर्ट्स की माने तो इनमें स्टेरॉयड होता है जिससे हार्ट अटैक और भी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ता जाता है
इतना ही नहीं, ऐसे एनाबोलिक स्टेरॉयड लेने से पुरुषों के सेक्स हार्मोन और प्रजनन क्षमता कम हो जाती है, जिसकी वजह से किसी भी मर्द को नामर्दी का सामना करना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन वेट गेनर सप्लीमेंट्स में प्रोटीन का स्तर बेहद ज्यादा होता है, जो हमारे शरीर में पहुंचने के बाद फैट में बदल जाता है और कोलेस्ट्रॉल के रूप में हमारे शरीर में जमा होने लगता है। इसकी वजह से व्यक्ति का स्ट्रेस लेवल बढ़ता है और उसे दिल की बीमारियां घेर लेती है।
बॉडी बिल्डिंग के बाद लेनेवाले प्रोटीन शेक में भी प्रोटीन हाई लेवल का होता है, जो शरीर को नुक्सान पहुंचाते हैं। उसी तरह मोटापा घटाने के लिए जो युवा वेट लूज सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, उनमें भी क्रोमियम का इस्तेमाल किया जाता है। इससे फाइट तो कम होता है, लेकिन ये शरीर में पानी का स्तर कम कर देते हैं, जिसकी वजह से डीहाइड्रेशन और उसकी वजह से व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।