जम्मू कश्मरी में हिंसा रूकने का नाम नही ले रही। ईद के मौके पर नवाज के बाद एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। वहीं, घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू जारी है। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में आज बकरीद के मौके पर भी हिंसा की घटना सामने आई। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने फिर से पत्थरबाजी की। लगाववादियों की ओर से हिंसा की आशंका के बीच सुरक्षाबल बड़ी संख्या में सड़कों पर तैनात हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार, कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में ईद की नमाज के बाद किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बांदीपुरा, शोपियां के अलावा श्रीनगर में कई जगह हिंसा हुई है। अधिकारियों ने कहा कि सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है। यदि घाटी में ताजा हिंसा भड़कती है तो सेना हस्तक्षेप करेगी। घाटी में पिछले दो माह से भी ज्यादा समय से तनाव व्याप्त है और अब तक 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।