जम्मू कश्मीर: नौगाम,पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी,एक सुरक्षाकर्मी शहीद

indian-army_650_100214_100514032837-1

श्रीनगर: कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट सेना ने आज आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘नौगाम सेक्टर में सीमा रेखा पर चौकस सैनिकों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षा बलों ने ‘प्रभावी तरीके से जवाब’ दिया और मुठभेड़ शुरू हो गया।

अधिकारी ने बताया, ‘4 आतंकवदियों को मार गिराया गया है और घटनास्थल से युद्ध की तैयारी के जैसा स्टोर बरामद किया गया है।’ उन्होंने साथ ही बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। बताया जा रहा है कि तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुंछ के आला मोहल्ले में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक निजी इमारत को घेर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here