हरिद्वार – भगवान कृष्ण के स्वागत को धर्मनगरी में उल्लास का माहौल। जन्माष्टमी को लेकर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदूओं का विशेष पर्व और त्यौहार है। इस दिन भगवान बिष्णु के श्रीकृष्ण के अवतार के लिए भक्त भगवान की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं।
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर आज मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहों पर पुलिस का पहरा।
इसके साथ ही जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों भी पूरी। कान्हा के जन्मोत्सव पर होने वाले मटका तोड़, नृत्य, भजन आदि विभिन्न कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु शामिल हों और आनंद उठाएं इसके लिए धर्मनगरी के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया हैं।