जनरल वी के सिंह के पूर्व सलाहकार से ED ने की पूछताछ, 30 करोड़ का मामला

ed-580x395

नई दिल्ली : धनशोधन के एक मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और सेना के पूर्व प्रमुख वीके सिंह के एक सहायक से बुधवार को पूछताछ की। यह मामला खुफिया एजेंसी रॉ को 22 करोड़ रुपये की लागत से उंचाई पर इस्तेमाल होने वाले तंबूओं की आपूर्ति में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।

भाषा के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के गुप्तचरों ने इस मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम :पीएमएलए: के तहत शंभू प्रसाद सिंह का बयान दर्ज किया है। उनसे पिछले हफ्ते भी पूछताछ की गई थी। सूत्र बताते हैं कि विदेश राज्यमंत्री के सहयोगी पर लगे आरोपों के मुताबिक शंभू ने कथित तौर पर रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग की गुप्त इकाई के ऑर्डर को पूरा करने के लिए बैंक से 30 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था लेकिन बाद में उसने कर्ज नहीं चुकाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here