जनता ने तोड़ा भाजपा का घमंड, 2019 लोकसभा चुनाव मे भी देश की जनता भाजपा को करेगी सत्ता से बाहर- हरीश रावत

0
10386

देहरादून- भले ही अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के फाइनल नतीजे नहीं आये हों, लेकिन रूझानों में कांग्रेस को जीत की खुशबू मिलते ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बाछें खिल गयी है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने के संकेत और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे मोदी के घंमड की हार बताया है। हरीश रावत का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में जनता के साथ जो वायदे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने किये थे, उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं हुआ है उन्होने कहा कि जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर उन्होने देश को मंहगाई, बेरोजगारी और गरीबी की भट्टी में झौंका है उसे लेकर आम आदमी में भाजपा के प्रति खासी नाराजगी है। उन्होने कहा है कि यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है जिसके नतीजे यह साफ करते है कि लोगों का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और वह बदलाव चाहते है। उन्होने कहा कि विधानसभा के इन चुनावों में मोदी और शाह की जोड़ी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी। किसी भी कीमत पर जीत चाहने वाली भाजपा को अब यह पता चल गया है कि चुनाव पैसे और प्रचार से नहीं जीते जाते है। चुनाव जीतने के लिए लोगों का मन जीतना पड़ता है और वह काम से जीता जाता है। उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में मिली बम्पर जीत को भाजपा के नेता पचा नहीं सके है और अहंकारवश उन्होने अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे जनविरोधी फैसले लिये है जिन्हे लेकर जनता में नाराजगी है और अब जनता को बखुबी पता चल चुका है कि भाजपा के नेता लफ्फे लफ्फाजी और जुमलेबाजी की राजनीति करते है। उन्होने कहा कि आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here