लैंसडोन तहसील मुख्यालय में आयोजित तहसील दिवस व जनता दरबार में जिलाधिकारी सुशील कुमार ने लोगों की एक दर्जन से अधिक समस्याएं सुनी। इस मौके पर डीएम ने अधिकतर समस्याओं का निस्तारण किया । जनता दरबार में लोगों ने स्वास्थ्, शिक्षा, सडक, पेयजल, विभिन्न पेंशन व भूमि मुआवजा दिलाएं जाने समेत 13 शिकायते जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
जिलाधिकारी ने लोगो की शिकायतों को तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में भाजपा के मंडलाध्यक्ष भुवनेश्वर खंडेलवाल ने लैंसडोन से कोटद्वार के लिए प्रातः कालीन बस सेवा संचालन की मांग उठाई। पूर्व प्रमुख द्वारीखाल रविंद्र सिंह रावत ने चैलूसैंण से देवीखेत मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुस्ता निर्माण, ग्राम बमोली की कृषि भूमि पर तारबाड करने, बलूनीगांव तथा माध्मिक विद्यालय के पास हैंडपम्प लगाए जाने, द्वारीखाल में मोबाइल टावर लगाने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिलोडी के भवन निर्माण तथा धूपा देवी ने विधवा पेंशन दिए जाने की गुहार लगाई। वंही मुकेश अग्रवाल, जयेन्द्र भारद्वाज, ग्राम चाई कौडिा निवासी अशोक बुडाकोटी ने पेयजल योजना के निर्माण की मांग उठाई। ग्राम तीला मल्ली निवासी सावित्री देवी तथा ग्राम गोमू निवासी परमानंद ने आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी सुशील कुमार ने संबंधित शिकातों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए आवेदकों को भी उसकी सूचना देने को कहा है। इस अवसर पर एसडीएम लैंसडोन सोहन सिंह सैनी, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य कृषि अधिकारी डा डीएस राणा, डीएसओ जगदीश वर्मा, जिला समाज कलण अधिकारी रतन सिंह रावल, एसीएमओ डा एनके तगी, उद्यान विशेषज्ञ डा रजनीश कुमार, सहकारिता सचिव रमेश सिंह नेगी, समेत विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।