उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही बंदरों की तादाद और जंगली जानवरों की तादाद से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है जिसके चलते लोग ना तो अपनी खेती को महसूस कर पा रहे हैं और ना ही लोग अपने घरों में महफूज है। जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जंगली जानवरों का आतंक आज का नहीं काफी पुराना है जिसके लिए उत्तराखंड सरकार एक नीति बनाने जा रही है ताकि जहां एक और लोगों को जंगली जानवरों से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर जंगली जानवरों के साथ भी किसी तरह का अन्याय नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज पलायन इसका सबसे बड़ा कारण है जिस कारण लोग जहां अपने घरों को छोड़ चुके हैं अपने खेत खलियान ओं को छोड़ चुके हैं वहां पर जंगली जानवरों का बसेरा ज्यादा हो चला है।