देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम में प्रस्तावित दौरे को लेकर केदारनाथ धाम छावनी में तब्दील हो गया है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में साढ़े चार सौ से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।
देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला केदारनाथ धाम दौरा हैं। शासन-प्रशासन एवं पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, हेलीपेड के साथ ही केदारनाथ मंदिर के चारों और बेरिकेडिंग लगाई है। 5 एसपी, एक एएसपी, 11 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 64 एसओ व सब इंस्पेक्टर, 200 कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, दो कम्पनी पीएससी, एक टीम बम निरोधक दस्ता, तीन टीम एसडीआरएफ, एक टीम एसपीजी के साथ ही एलआइयू की टीम तैनात की गई है।