नई दिल्ली/लखनऊ: मुलायम परिवार में झगड़े को लेकर आज का दिन बेहद अहम है. क्योंकि, आज चुनाव आयोग की अदालत में साइकिल के चुनाव चिन्ह पर सुनवाई होनी है.
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग दोनों पक्षों से कहेगा कि वक्त कम है क्या समझौते का कोई तरीका है? नहीं तो चुनाव आयोग ‘साइकिल’ चुनाव चिह्न जब्त करेगा। दोनों पक्षों की सुनने के बाद तीनों चुनाव आयुक्त तय करेंगे कि क्या फैसला लिया जाए?
LIVE UPDATES:
- चुनाव आयोग पहुंचे अखिलेश खेमे के रामगोपाल यादव. साथ में किरनमय नंदा और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भी मौजूद है.
- मुलायम सिंह यादव भी चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं. थोड़ी देऱ बाद शुरू हो जाएगी सुनवाई.