चार मंजिला कारखाने में लगी आग, 10 की मौत

0
942

fire-engine-fire-truck_650x400_41473482471

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तर में गाजीपुर स्थित चार मंजिला पैकेजिंग कारखाने में एक बॉयलर विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

गाजीपुर दमकल सेवा और नागरिक सुरक्षा के उप सहायक निदेशक अख्तरूज्जमां ने बताया कि टोंगी के बिसिक औद्योगिक इलाके में सुबह करीब 6.15 बजे पर टेमपको पैकिंजिंग फैक्टरी में बॉयलर विस्फोट के कारण आग लग गई.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि 20 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.

टोंगी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद परवेज मियां के हवाले से ढाका ट्रिब्यून ने बताया है, ‘अस्पताल में दस लोगों के शव रखे हैं’.  उन्होंने बताया कि झुलसने वाले 20 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here