देहरादून – उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही यात्रियों और पर्यटकों का उत्तराखंड आना शुरू हो गया है। वहीँ अब इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर पुलिस के अधिकारी खुद मैदान में उतर चुके हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हम पर्यटकों की सुविधाओं का पूरी तरीके से ध्यान रख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि जो भी तीर्थयात्री उत्तराखंड आ रहे हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बिना रजिस्ट्रेशन आने वाले यात्रियों को लौटाया जा रहा है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी यात्री उत्तराखंड आए हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन कुछ दिन बाद का करवा लें जिससे कि उन्हें चार धाम यात्रा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
उत्तराखंड में 2 साल बाद शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर जहां यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर मित्र पुलिस की एक अलग तस्वीर भी सामने आ रही है उत्तराखंड की मित्र पुलिस यात्रा मार्गों पर अपनी सेवाएं देने के साथ ही चार धाम में भी यात्रियों को सुविधा मुहैया करवा रही है।