चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के लिए यात्रा रूटों पर चलाये विशेष चैकिंग अभियान।

पौड़ी – चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में आज श्रीनगर के अंतर्गत श्रीयंत्रटापू, डैम साइड, डूंगरीपंत, कीर्तिनगर, फरासू में चैकिंग अभियान चलाया गया। 12 मई से 16 मई, 2022 तक कुल 58 चालन किये गए।

चार धाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर-रुद्रप्रयाग यात्रा मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी एस.एल. पाण्डे तथा जयंत वशिष्ठ के नेतृत्व में सधन चैकिंग अभियान चलाकार अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना टैक्स 02, बिना डीएल 01, बिना फिटनेश 01, यात्री ओवरलोड 09, भार वाहन में यात्री 01, वाहन में ब्लैक फिल्म 01, बिना रिफ्लेक्टर 01, बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र 02, अन्य खतरनाक संचालन 01 तथा अन्य 011 चालन किये गए। परिवहन कर अधिकारी ने तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा काल में यात्रियों के साथ राहगीर भी सुरक्षित रह सकेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here