चमोली से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। गुरुवार को पोखरी में सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि चमोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोखरी-गुनियाला मार्ग पर हरिशंकर गांव के समीप एक मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें कुल 10 लोगों के होने की जानकारी सामने आई है, हादसा गुरुवार को करीब डेढ़ बजे हुआ। बचाव के लिए पुलिस और एसडीआएफ मौके पर पहुंची।




