उधम सिंह नगर – सुल्तानपुर पट्टी नगर के बुध बाजार चौराहे के समीप एक घर में रखे घरेलू सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। आग लगने से घर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला गांधीनगर बुध बाजार चौराहे के समीप तुलाराम के घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर को चालू किया गया वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से परिजनों में हड़कंप मच गया। तुला राम ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया। जिसके बाद परिजनों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया।