बड़ी खबर : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मेंचार सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले आठ दिनों से परेड ग्राउंड में अनशन पर बैठे ग्राम प्रधानों ने आज सामूहिक रूप से मुंडन कराया। इस दौरान प्रधानों ने सरकार की शव यात्रा निकालनी चाही जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया जिसको लेकर प्रधानों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई।
गौरतलब है कि प्रधानों का आज परेड ग्राउंड से सरकार की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किये जाने का कार्यक्रम था जिसको लेकर पुलिस फ़ोर्स ने सुबह से ही परेड ग्राउंड में डेरा जमाया हुआ था। वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रधानों को समर्थन देते हुए बीजेपी सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि ग्राम प्रधान लोकतंत्र की सबसे महत्त्वपूर्ण इकाई है और जिन मांगों को लेकर प्रधान संघर्ष कर रहे है वे सभी जायज है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से प्रधान पिछले आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे है,लेकिन सरकार इनकी सुध लेने के बजाय पुलिस की मदद से इनके आंदोलन को दबाना चाहती है जो सरासर गलत है। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को इनके प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर कोई हल निकालना चाहिए लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारू है जोकि लोकतंत्र के लिए बिलकुल सही नहीं है। वही प्रधानों ने साफ़ चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश करेगी तो प्रधान आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।