ग्रमीणों ने लक्सर एसडीएम से लगाई गुहार, ग्रामीणों ने की बड़ी समस्या से निजात दिलाने की मांग।

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर क्षेत्र के ग्रामीण गुलफाम व ओमप्रकाश ने कहा की लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर गाँव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। ऐसे में गाँव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

गाँव में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है। यहां नालियों की सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।

जिस गंदे पानी में ग्रामीण चलने को मजबूर हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी गाँव से बाहर नहीं निकल पा रहा है। जिससे गाँव में कीचड़ व जलभराव के कारण नालियों का पानी सड़को पर बह रहा है।

जिससे दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जबकि प्रशासन की और से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

वही लक्सर विकासखंड के बुक्कनपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर से गुहार लगाई है। ध्यान आकर्षित कराते हुए गाँव में स्वच्छता अभियान चलाने व इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वही इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम लक्सर को लिखित प्रार्थना पत्र देने की भी बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here