गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं केंद्र मंत्री: शिवपाल

0
884

shivpal

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार के मंत्रियों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पार्टी बीजेपी नेताओं द्वारा सार्वजनिक मंच पर बोले जा रहे झूठ की निंदा करती है.

लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं केंद्र सरकार के जिम्मेदार मंत्री

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये के बावजूद उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के लघु और सीमांत किसानों की बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए हैं और आपदा की मार से किसानों के परिवार को बचाया है. लेकिन केंद्र सरकार के जिम्मेदार मंत्री लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं.

7543.14 करोड़ रुपये की मांग

शिवपाल ने कहा कि केंद्र से राज्य सरकार से आपदाग्रस्त लघु व सीमांत किसानों को राहत देने के लिए 7543.14 करोड़ रुपये की मांग की थी, मगर केंद्र ने मांगी गई कुल राशि का मात्र सैंतीस फीसदी (37.14 प्रतिशत) 2801 करोड़ रुपयो ही निर्गत किया. उसके बाद भी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से किसानों की भरपूर मदद की.

सार्वजनिक मंच पर बोले जा रहे झूठ की निंदा

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार सार्वजनिक मंच पर बोले जा रहे झूठ की निंदा करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here