यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शुभ मुहूर्त और नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए नए घर में प्रवेश किया है. मुख्यमंत्री आवास में मंत्रों के जाप के साथ नवरात्रि की पूजा हो रही है. गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ सीएम योगी ने खुद पूजा और कर्मकांड के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम आवास से चमड़े से बनी सभी सामानों को हटा लिया गया है साथ ही घर में लकड़ी का फर्नीचर और तखत रखा गया है. पूजा में गोरखपुर से आई गाय में शामिल है.
शाम करीब 5 बजे को बंगले पर सरकार के मंत्री, विधायक और बीजेपी के बड़े नेता जुटेंगे. यहां इन लोगों के लिए फलाहार का कार्यक्रम रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ सौ लोगों के साथ फलाहार करेंगे. इससे पहले बाबा रामदेव योगी के पहले मेहमान बने। बाबा रामदेव ने योगी सीएम बनने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें यकीन है के योगी यूपी में में अच्छें दिन लाएंगे।