गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना घर में आ सकता है कोई बड़ा संकट!

0
1031

हिन्दू धर्म में बृहस्पतिवार को विशेष महत्व दिया गया है, जो कि देवी-देवतओं के गुरु बृहस्पति का दिन है. बृहस्पतिवार को विष्णु जी की पूजा जाती है. इस दिन पूजा करने से बाकि 9 ग्रह भी शांत रहते है. इसलिए यह दिन बहुत शुभ माना  जाता है, लेकिन कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिन्हें आज के दिन गलती से भी नही करना चाहि वरना बहुत भरी भी पड़ सकते हैं.

  • ज्योतिष की मानें तो आज यानि गुरुवार के दिन कभी भी नाख़ून नही काटने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से धन की कमी आपको परेशान करने लगेगी और घर का वातावरण भी उदासीन हो सकता है.
  • गुरुवार के दिन भूलकर भी दाढ़ी नही कटवानी चाहिए, ऐसा करने से बीमारिया आपको पकड लेंगी जो शायद आसानी से पीछा न छोड़ें.

  • इस दिन महिलाओ को गलती से भी बाल नही धोने चाहिए, ऐसा करने से उनके बच्चो का बृहस्पति कमजोर पड़ने लगता है और जिसका खामियाजा भी केवल बच्चो को ही भुगतना पड़ता है.
  • इस दिन महिला या पुरुष किसी को भी बाल नही कटवाने चाहिए ज्योतिष की माने तो ऐसा करने से उनके जीवन में अड़चन और परेशानी आने लगती है .
  • इस दिन घर का कूड़ा-कचरा बाहर नही फेकना चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी भी उस घर से चली जाती है और घर में बरकत नही होती और व्यक्ति कर्ज में डूबने लगता है.
  • आज यानि बृहस्पतिवार के दिन भूलकर भी कपडे नही धोने चाहिए ऐसा करना भी काफी असुभ माना जाता है.

विज़न 2020 ऐसे किसी भी आर्टिकल को बढ़ावा नही देता साथ ही हमारा उद्देश्य समाज में भ्रम या डर फैलाना नही है. किसी भी जानकारी के लिए अपने किसी भी जानकार या ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here