अपनी गर्लफ्रेन्ड के खर्चे को पूरा करने के लिए देहरादून में एक युवक छात्र-छात्राओ के लैपटॉप चोरी करने लगा, युवक घरों, कमरों को देखकर उनके तालों को खोलकर लैपटॉप चोरी करता था. मास्टर चाबियों की मदद से लैपटॉप चोरी करने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से नौ लैपटॉप, एक मोबाइल फ़ोन और 23 मास्टर चाबियां बरामद की गई हैं.
दरअसल क्लेमेन्टाउन थाने की पुलिस को छात्र-छात्राओ के कमरे से लैपटॉप चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, लगातर लैपटॉप चोरी जैसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित कीं. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी के कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक युवक दिखा. उसकी फोटो को आसपास दिखाई दी.
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से चोरी के 9 लैपटॉप, एक सैमसंग मोबाइल फ़ोन और 23 मास्टर चाबियां भी बरामद किए है. नैटोर धामपुर बिजनौर का मूल निवासी अभियुक्त फैज़ान अभी टर्नर रोड में रहता है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि देहरादून में अपनी एक गर्लफ्रेन्ड के खर्चे को पूरा करने के लिए वह लैपटॉप चोरी कर उन्हें बेचता है.