गरीबो का मसीहा रोबिनहुड, पुलिस के गिरफ्त में।

0
985

 

किताबो और अक्सर कहानियो में आपने सुना व पढ़ा होगा किस तरह रॉबिनहुड अमीरो को लूट कर गरीबो की मदद करता था । ठीक उसी तरज पर, 27 साल का दिल्ली का ये रॉबिनहुड, इरफ़ान उर्फ़ आर्यन, राजधानी में रइसों के घर में चोरी कर, गांव में जाकर हेल्थ कैम्प लगवाता था, ताकि गरीबों का मुफ्त में इलाज करवा सके। इतना ही नहीं अमीरो के लूट के पैसे से गरीब घर के बेटियों के शादी करवा कर उनके घर भी बसाये हैं। चार साल पहले इरफान नौकरी की तलाश में बिहार से दिल्ली आया, जॉब न मिलने पर उसने गारमेंट का बिजनेस शुरू किया जो ‌की फेल हो गया , जिसके बाद इरफान ने चोरी करना शुरू किया।

हालांकि इरफ़ान के गांव  वालो की नजरो में वह एक नेक दिल इंसान है जो गरीबो की मदद करता है। रॉबिन हुड चोर के नाम से कुख्यात हो चुका इरफान , गाड़ियों का भी काफी शौकीन है। चोरी के पैसों से इरफ़ान ने होंडा सिटी कार भी खरीदी। इतना ही नहीं ग्रिफ्तारी के दौरान इरफ़ान के हाथ में रोलेक्स की घडी थी वो भी चोरी की, जिसे उसने दिल्ली में ही एक बंगले में चोरी के दौरान उड़ाई थी। गांव वालो के लिए वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है जो हमेशा गांव  और गांव वालो के हित में सोचता है, गांव वाले उसे उजाला बाबू के नाम से जानते हैं। फ़िल्मी अंदाज में चोरी को अंजाम देने वाले इरफ़ान का , चोरी करने का भी अलग ही अंदाज है, वह केवल महंगे और ‌लक्जरी सामान ही चुराता था। पुलिस की माने तो इरफान दिल्ली और मुंबई के बड़े-बड़े बार का रेगुलर कस्टमर है ।आप भी सुन कर चौंक जायेंगे , उसने एक बार में अपनी पसंद का गाना सुनने ‌के लिए 10000 की टिप दे दी थी।इरफान की एक गर्लफ्रेंड भी है जो भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस है, और इरफान ने गांव वालों के साथ साथ , इससे भी अपनी पहचान छिपा रखी है। इरफ़ान के गांव वाले ये मानने को तैयार नहीं की वो एक अपराधी है यही नहीं गांव  वाले तो इस रॉबिनहुड की ग्रिफ्तारी पर भी रोक लगा रहे थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here