हाथी जितना सामाजिक होता है गुस्सा आने पर उतना ही भयाभय हो जाता है। अपने साथियों के लिए भी हाथी में भानवाएं भी प्रचुर होती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब दो हाथियों ने अपने एक साथी हाथी को खो दिया। काशीपुर के पास गोपीपुर इलाके में एक हाथी की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई। जिस परअन्य हाथियों ने शोक में जमकर गुस्सा निकाला।
उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र में हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत के बाद उसके दो साथियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया। यही नहीं जिस दिशा को ट्रेन गई, हाथी उसके पीछे-पीछे कुछ दूरी तक दौड़े। जब ट्रेन निकल गई तो उन्होंने गुस्सा निकालते हुए पटरी किनारे लगे दो पिलर गिरा दिए। हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण और वनकर्मियों को शोरगुल के साथ ही हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। काफी देर तक हाथी शोक में चिंगहाड़ते रहे। हाथियों का गुस्सा देख आस पास के ग्रामीण और वनकर्मी भी सहम गए। पर कुछ देर बाद हाथी के शांत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।