कटरा। वैष्णों देवी जाने वाला मार्ग कुछ महिनों में हाईटैक बनने वाला है। कटरा से अर्धकुंवारी तक नया टैªक बनाया जा रही है। खास बात ये है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के चलते इस मार्ग पर सिर्फ पैदल यात्री ही जाएगे।
नया ट्रैक कटरा से करीब एक किलोमीटर दूर कटरा-रियासी सड़क पर बालिनी पुल के पास बन रहा है। इस ट्रैक की लंबाई 7 किलोमीटर से थोड़ी ज्यादा है। नए ट्रैक पर आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस ले जाने की भी सुविधा है।
इस नए ट्रैक को हाई-टेक बनाया जा रहा है और इसमें कई आधुनिक सुविधांए भी होंगी। श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस नए ट्रैक पर हाई-टेक शेल्टर बनाये जायेगे, जिसका डिजाईन तैयार करने के लिए कई कंपनियों से बात चल रही है।इसके साथ ही इन शेल्टर्स पर सोलर पैनल भी लगाए जायेंगे ताकि इस ट्रैक पर बिजली की समस्या से निपटा जा सके।