खुशखबरी!! पेट्रोल डीजल फिर हुआ सस्ता……

0
816

petrol-kRRC--621x414@LiveMint

नई दिल्ली। आम आदमी के जेब को राहत देने के लिए एक खुशखबरी है। जुलाई से अब तक चौथी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में काटौती हुई है। पेट्रोल जहां 1 रूपये सस्ता वही डीजल 2 रूपये सस्ता हुआ है। घटी कीमतें सोमवार आधी रात से लागू है।

31 जुलाई को पेट्रोल 1 रुपये 42 पैसे सस्ता किया था, वहीं डीजल के दाम में 2 रुपये 01 पैसे की कटौती की गई. इससे पहले 15 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 25 पैसे और डीजल के दाम में 42 पैसों की कटौती हुई थी.  1 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 89 पैसे और डीजल के दामों में 49 पैसे की कमी की गई थी.

4 बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल के दाम जहां दिल्ली में 61.09 रुपये प्रति लीटर थे वहीं अब ये दिल्ली में 60.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता में 64.61  रुपये प्रति लीटर से घटकर 63.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. मुंबई जहां देश में सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है वहां पेट्रोल के दाम 65.69 रुपये प्रति लीटर से घटकर 64.69 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 60.58 रुपये से घटकर 59.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

4 बड़े शहरों में डीजल के दाम

डीजल के दाम देखें तो दिल्ली में डीजल 52.27  रुपये प्रति लीटर से घटकर 50.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में डीजल के दाम 57.59  रुपये से घटकर 55.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 54.47   रुपये से घटकर 52.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में डीजल 53.81 रुपये प्रति लीटर से घटकर 51.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here