

उत्तराखंड में प्रतिभागियों की कोई कमी नही है, यहाँ टैलेंट तो मनो कूट कूट कर भरा हुआ है. आज किसी भी क्षेत्र की बात करें तो उत्तराखंड का नाम सबसे पहले आता है, जिसका जीता जागता सुबूत बॉलीवुड भी एक है. हालही की बात करें तो उत्तराखंड कि बेटी उर्वशी रौतेला को UFA 2017 अवार्ड के लिए चुना गया है जो कि इस राज्य के लिए बड़े ही गर्व की बात है.
अगर आप में कुछ कर गुजर जाने का जज्बा और आगे बढ़ने की ललक है तो सोचना छोड़े और ऑडिशन दे, किस्मत आपके दरबाजे पर खड़ी है. इंडिया गॉट टेलेंट सीजन 8 के इन कैटेगरी में आते हैं तो पार्टिसिपेट करने के लिए उत्तराखंड स्टेट कोऑर्डिनेटर विक्रम श्रीवास्तव 8266000007 से संपर्क कर सकते हैं.
ऑडिशन देने का समय और स्थान जानने के लिए निचे दिए इस लिंक को क्लिक करें.



