खुशखबरी:- आयुष्मान योजना में उतराखंड बनेगा पहला राज्य, हर परिवार को मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कल करेंगें शुभांरभ……..

0
560

देहरादून- सबका साथ सबका विकास नारे के साथ सत्ता मे काबिज हुए त्रिवेंद्र सरकार कल प्रदेशवासियों को खास तोहफा देने जा रही है। आम आदमी की सेहत सुधारने के लिए शुरु की गई अटल आयुष्मान योेजना के तहत प्रदेश के सभी लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। यह एक ऐसी योजना जिसमें हर परिवार को मुफ्त इलाज मिलेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर यानि कल सरकार इस योजना का शुभारंभ करेगी। इस योजना में प्रदेशवासियों को 1350 बीमारियों के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलेगी।
आयुष्मान योजना में सरकार ने 170 सरकारी व निजी अस्पतालों को निशुल्क इलाज के लिए सूचीबद्ध किया है। आपात स्थिति में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए सीधे भर्ती होने पर यह सुविधा मिलेगी, लेकिन अन्य मामलों में सरकारी चिकित्सालय से रेफर करने के आधार पर निजी चिकित्सालयों से इलाज होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए उत्तराखंड के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। योजना को सरल एवं सहज बनाने के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन 104, मोबाइल एप व वेबसाइट ayushmanuttarakhand.org पर भी योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 25 दिसंबर को यानि कल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 13 जिलों और 70 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद इस योजना की शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योजना के शुभारंभ पर मोबाइल एप व वेबसाइट को लांच करेंगे।

इन बीमारियों में मिलेगा निशुल्क इलाज
हृदय रोग के 130 पैकेज, नेत्र रोग के 42, नाक कान गला रोग के 94, हडडी रोग के 114, मूत्र रोग के 161, महिला रोग के 73, शल्य रोग के 253, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग के 115, दंत रोग के 9, बाल रोग के 156, मेडिकल रोग के 70, कैंसर रोग के 112 व अन्य बीमारियों के 21 पैकेज योजना में शामिल किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here