हरिद्वार/रुड़की – आज रुड़की ब्लॉक के दौलतपुर गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार प्रतीक जैन ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण भी किया। वहीं कुछ शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के आदेश दिए।
ग्राम दौलतपुर में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिक जैन की अध्यक्षता में खुली बैठक आयोजित की गई जिसमें ज्यादातर शिकायतें जमीन संबंधित, राशन कार्ड संबंधित तथा पेयजल संबंधित आई। वहीं दौलतपुर गांव में बरात घर पार्क में कूड़ा डालकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने बरात घर पार्क से तुरंत कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि हमारे सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा ग्राम दौलतपुर को एक सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत लिया गया है। जो भी आदर्श ग्राम होता है उसकी परिकल्पना यही होती है कि गांव में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हो और ग्राम वासियों को किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत ना आए। अच्छी सड़कें हो अच्छे स्कूल हो अच्छी चिकित्सा सुविधा हो पेयजल व्यवस्था अच्छी हो और इसी क्रम में हमने गांव में आकर एक खुली बैठक का आयोजन किया है।
जो-जो भी दिक्कतें जिस विभाग से संबंधित ग्रामीणों ने बताई है सबको सुना गया है और कुछ का निस्तारण किया गया है। अन्य समस्याओं के निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।





