खिलाडी कुमार की कोई भी अदा हो,वो निराली ही होती है .पहले देश के जवानो को हक़ दिलाने की उनकी पहल और आजकल खिलाडी कुमार स्वच्छ भारत को ले कर लोगो को जागरूक करते नज़र आ रहे हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मो में से एक है, इस फिल्म में अक्षय शौचालय बनवाने के लिए समझ से लड़ते नज़र आएंगे .
अपने स्वछता के इस अभियान में वे बिहार संजीता नज़र आये और इस मौके पर अक्षय ने कोई रिलीज इवेंट करने के बजाए सफाई अभियान का हिस्सा बनने का सोचा. जहां पहले इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने से खुद प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें तारीफ मिली तो अब अक्षय की इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साथ भी मिल गया है. शुक्रवार को अक्षय कुमार ने लखनऊ में सीएम योगी के साथ मिलकर सफाई का मैसेज दिया.
खबरों के अनुसार दरअसल अक्षय यहां एक अखबार के इवेंट में अपनी एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के साथ पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में सीएम योगी भी पहुंचे थे. इस मौके पर योगी और अक्षय ने स्कूली बच्चों को सफाई की शपथ भी दिलाई.
बता दें कि अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की मोदी भी तारीफ कर चुके हैं. जून में अक्षय ने इस फिल्म के ट्रेलर का लिंक मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘स्वच्छ भारत के लिए मेरी एक कोशिश.” इसी पर मोदी ने रिप्लाई किया था. बाद में अक्षय ने पीएम को शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘उम्मीद है कि हम लोगों की सोच बदलने में कामयाब होंगे और सही मायने में अंतर पैदा कर पाएंगे.’
बता दें कि शुक्रवार को ही इस फिल्म का अगला गाना ‘टॉयलेट एक जुगाड़’ रिलीज हो गया है . इस गाने के वीडियो में बीच-बीच में यह आंकड़े भी बताए गए हैं कि कैसे भारत में बहुत से बच्चे हल साल गंदा पानी पीने की वजह से मर जाते हैं. इसके अलावा जिन घरों में टॉयलेट नहीं होता है उन घरों की महिलाओं को शौंच के लिए अंधेरे में दूर खेतों में जाना पड़ता.
अक्षय कुमार के साथ इस गाने को विक्की प्रसाद ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल गरिमा बहल और सिद्धार्थ सिंह ने लिखे हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.