खराब तबियत का हवाला देकर, दिल्ली के सीएम कोर्ट में नहीं हुए पेश !

0
958

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत ख़राब होने की वजह से कड़कड़डूमा कोर्ट में आपराधिक मानहानि मामले में कोर्ट द्वारा आरोप तय करने के समय पेश नहीं हो सके। उन्होंने अपना स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपस्थिति से छुट्टी की मांग की।

 

 

केजरीवाल, मनीष, योगेन्द्र यादव पर मानहानि मामले का आरोप
कड़कड़डूमा कोर्ट ने 23 अगस्त को आदेश दिया था कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आप पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव के खिलाफ एक वकील की आपराधिक मानहानि मामले में आरोप तय किए जाएं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजय कुमार झा ने आज आरोप तय करने के आदेश दिए थे। वकील सुरेंद्र कुमार शर्मा ने केजरीवाल, सिसोदिया और योगेन्द्र यादव के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया है।

सुरेंद्र कुमार शर्मा ने आप नेताओं पर लगाया आरोप
सुरेंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया था कि 2013 में आम आदमी पार्टी के वालंटियर्स ने उनसे संपर्क कर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की थी और कहा था कि केजरीवाल उनके सामाजिक कार्यों से खुश हैं और उनको पार्टी का टिकट देना चाहते हैं। जिसके बाद शर्मा ने चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म भरा, लेकिन बाद में उन्हें टिकट देने से मना कर दिया गया। याचिका में कहा गया है कि इन तीनों ने उनके खिलाफ अखबार में गलत बयानबाजी की जिससे समाज में उनकी छवि खराब हुई।

 

आप पार्टी ने कोर्ट में खुद का किया था बचाव
आप पार्टी की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि किसी को टिकट देना और नहीं देना उसका विशेषाधिकार है। बाद में ये पाया गया कि शर्मा के खिलाफ कई मामले लंबित थे जिसकी सूचना उन्होंने छुपाई थी। शर्मा के खिलाफ पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी किया था, केजरीवाल ने नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here