खाद्य पदार्थों के सैम्पल में एक फेल…

पौड़ी- पौड़ी जिले में लिए गए खाद्य पदार्थों में से एक सैम्पल फेल होने का मामला सामने आया है…आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग पौड़ी की ओर से होली के अवसर पर विशेष अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के 72 सैंपल लिए थे…जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था… सैंपलों में से 35 की रिपोर्ट विभाग के प्राप्त हुई है…जिसमें 34 सैंपल की रिर्पोट मानकों के अनुसार सही पाई गई है, जबकि एक सैंपल फेल आया है…विभाग को अभी 37 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है…वही ज़िला अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि विभाग ने होली में विशेष अभियान के तहत पौड़ी के साथ ही श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला, पैठाणी, सतपुली, पाटीसैण, पाबौ, लैंसडाउन सहित विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के करीब 72 सैंपल लिए थे…जिनमें मैदा, मावा, सरसों का तेल, बेसन, चना दाल, अरहर, मसूर, गुजिया आदि खाद्य पदार्थ शामिल थे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here