
हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में खनन कार्य बंद होने का असर आम जनता पर तो पड़ ही रहा है, विभागीय कार्य भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। रेत, बजरी, पत्थर आदि न मिलने पर ठेकेदारों ने निर्माण कार्य से हाथ खड़े करना शुरू कर दिया है। लोनिवि, सिंचाई सहित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के करोड़ों रुपये के काम ठप हो गए हैं।
हाल ही में नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश में खनन से संबंधित सभी कार्यो पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रदेश में खनन कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। ऐसे में कई जगह निर्माण कार्य विक्रेताओं ने निर्माण सामग्री के दाम दोगुने से भी ज्यादा कर दिए हैं। जिससे घर आदि का निर्माण करवा रहे लोगों को काम बंद करवा देना पड़ा है या फिर उन्हें महंगे दाम पर सामग्री खरीदनी पड़ रही है।
निर्माण सामाग्री न मिलने के कारण जनपद सहित पूरे प्रदेश में चल रहे विकास कार्य ठप हो गए हैं।