खटीमा में सीएम धामी को मिली हार पर ग्रामीणों ने ली सांकेतिक जलसमाधि।

खटीमा – उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में खटीमा से सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिली हार पर खटीमा में 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया, बंदा झनकैया, झाउपरसा, बागुलिया, मेलघाट, ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने जल समाधि लेकर प्रायश्चित किया।
खटीमा से मिली हार के बाद सिसैया के ग्रामीणों ने जल समाधि का ऐलान करा था, यही कारण था के ग्रामीणों ने आज जल समाधि ले कर प्रायश्चित किया। शारदा डैम के ऊपरी हिस्से में बसे ग्रामीणों ने शनिवार को सांकेतिक जल समाधि की घोषणा पर तहसीलदार शुभांगिनी को शुक्रवार को 22 पुल स्थित शारदा नहर का निरीक्षण किया।
तहसीलदार शुभांगिनी ने मौके पर पहुंच कर चयनित स्थान का मुआयना करा साथ ही जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया जल समाधि के समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here