क्या जलन ला सकती है रिश्तो में गर्माहट !

0
1092

 

जहां प्यार होता है वहां जलन होना भी स्वाभाविक है । और यही जलन रिलेशनशिप को और मजबूत बनाती है, लिहाजा जलन शक में न बदले । कहते है ना वो प्यार ही क्या जिसमे जलन , तकरार और नोक झोंक ना हो । जब दो लोग प्‍यार करते हैं तो उनके बीच किसी तीसरे के आने पर जलन होना संभावित है और ये कई बार, कपल्स के लिए दिक्‍कत भी करता है।

लेकिन जब पार्टनर को पता रहता है कि, आप जलती हैं तो वो ज्‍यादा कर्न्‍सन रहते हैं साथ ही प्‍यार से छेड़छाड़ करते रहते हैं और ये आपस की छेड़छाड़ आप के रिलेशन में स्पार्क का काम करता है जो रिश्तो में और मजबूती और नजदीकियां लाता है। एक हैल्दी टीसिंग और जलन करना और दर्शाना दोनों ही अच्छा होता है, और ये एक दूसरे के प्रति प्यार भाव को दर्शाता है। एक सरटेन टाइम के बाद रिलेशन में ऐसा फेज आता है, जब लव लाइफ बोरिंग हो जाती है ऐसे में जलन, पार्टनर के साथ फ्लर्ट करने का एक अच्‍छा तरीका है। जलन करते हुए पार्टनर की खिंचाई और उनसे अपने प्‍यार का इज़हार , डल और बोरिंग रिलेशन में जान डाल देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here