
जी हाँ ऐसे ही कई नज़ारे दोपहर में राजधानी दून शहर के अलग अलग इलाकों में देखने को मिले जंहा घंटाघर , ई सी रोड , राजपुर रोड पर झमाझम तेज बारिश हो रही थी तो वंही आराघर,धर्मपुर,रेसकोर्स,नेहरुकालोनी में चटक धुप खिली हुई थी इसके आलावा आइएसबीपी ,पटेलनगर में धुप खिली हुई थी वंही बाईपास रोड , रिस्पना पुल पर तेज बारिश ने लोगो को रुकने को मजबूर कर रखा था,हलाकि मौसम विभाग ने शहर में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना पहले ही जताई थी