नई दिल्लीः अक्सर लोग ड्राइविंग के दौरान फेसबुक चेक करते हैं, कुछ लोग आधी नींद से जगकर फेसबुक चेक करने लगते हैं तो कुछ मीटिंग के दौरान भी. लेकिन क्या आप जानते हैं इस तरह से बार-बार फेसबुक चेक करना नॉर्मल नहीं है.

हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, आपका ये इम्पल्सिव बिहेवियर ब्रेन इंबैलेंस से जुड़ा है. रिसर्च के मुताबिक, आपका ये इम्पल्सिव एक्ट मस्तिष्क में दो प्रणालियों के बीच संतुलन में कमी को दर्शाता है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि जब दो प्रणालियों के बीच ये इंबैलेंस बहुत बढ़ जाता है तो लोगों का सोशल मीडिया पर प्रॉब्‍लमैटिक बिहेवियर दिखाई देने लगता है.

शोधकर्ताओं ने 341 अंडरग्रेजुएट कॉलेज स्टूवडेंट्स जो कि फेसबुक यूज करते थे, पर ये रिसर्च की. रिसर्च में पाया गया कि जिन स्टूडेंट्स का हाई लेवल प्रॉब्‍लमैटिक बिहेवियर था वे फेसबुक से इमोशनली जुड़े हुए थे. ऐसे स्टूडेंट्स का बिहेवियर काफी इंबैलेंस था.

रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि बार-बार फेसबुक पोस्ट चेक करना या फिर फेसबुक को देखकर रिएक्ट करना नॉर्मल नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here