“गोइंग स्ट्रोंगर टुगेदर” जी हाँ , GST का नया नाम है, गोइंग स्ट्रांगर टुगेदर जिसे नाम दिया है, पीएम मोदी ने।
माल एवं सेवा कर(GST ) का मतलब है गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स , जिसके द्वारा अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी और देश के अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में व्यापार और उद्दोग को सरल करेगा। लेकिन , पीएम मोदी ने GST को एक नया नाम देकर और भी सरल परिभाषा दिया है, GST ka । जीएसटी का मतलब गोइंग स्ट्रोंगर टुगेदर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक साथ काम करने का दूसरा नाम है जीएसटी । एक साथ मजबूती से बढ़ना ही जीएसटी है। सारे दल मिलकर काम करे तो ये राष्ट्र के हित में होता है।