शैली देहरादून- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। सूचना आयुक्त नियुक्ति को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास पर शाम कों होगी बैठक।नियुक्ति कों लेकर काफी लम्बे समय से चल रही है कवायद। पत्रकारों में अजीत राठी, अजय सेतियां समेत आधा दर्जन स्थानीय पत्रकार तथा अन्य लोग है दावेदार। किस की खुलेगी लाॅठरी अथवा कौन बनेगा सूचना आयुक्त यह शाम कों ही तय हो पायेगा ,लेकिन पत्रकारों में यदि मुकाबला है तो अजीत राठी और अजय सेतिया के बीच। अजय सेतिया पूर्व मुख्यमंत्री मे.ज. बी सी खंडूरी के कार्याकाल में उत्तराखंड़ के बाल आयोग आयुक्त रहे है जिसके कारण उन्हें दिल्ली दरवार के कुछ लोगों का विशेष संरक्षण प्राप्त है दूसरी ओर अजीत राठी उत्तराखंड़ की पत्रकारिता में माना जाना नाम है।