देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच हुए मुकाबले में कोविंद की जीत तय मानी जा रही है सूत्रों की माने तो 99 फीसदी मतदान हुआ जिसमे में एक फीसदी सांसद-विधायकों ने वोट नहीं डाले, जबकि कई ने पार्टी लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग भी की। आंकड़ों पर गौर करे तो 63% मत कोविंद के पक्ष में है तो वहीँ विपक्ष की उमीदवार मीरा कुमार को 34% मत मिले हैं । संभावना जताई जा रही है कि , यह अब तक का सबसे ज्यादा चुनाव प्रतिशत है। वही उत्तराखंड विधानसभा में भी मतदान , शांतिपूर्ण संपन्न हुआ , प्रदेश के सभी 71 विधायकों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया,इनमे उत्तराखंड के 70 और बिहार के एक विधायक शामिल हैं सूत्रों की माने तो प्रदेश से भाजपा के 58 और दो निर्दलय पक्षों ने कोविंद के पक्ष में वोट किया और कांग्रेस के 11 विधायकों ने मतदान किया ।मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है । वहीँ चुनाव के नतीजे 20 जुलाई को आएंगे। नव निर्वाचित राष्ट्रपति पद एवं गोपनीयता की शपथ 25 जुलाई को लेंगे।